
बलिया, 6 मार्च (हि.स.)। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गुरूवार को ई-लॉटरी के द्वारा आबकारी की फुटकर दुकानों का आवंटन किया गया।
गंगा बहुउद्देशीय सभागार में नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण मनीष चौहान की उपस्थिति में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जैसे ही आवंटियों के नामों की घोषणा की, सबकी निगाहें टिक गईं। जिसके नाम से दुकानों मिलीं, उनके चेहरे तो खिल गए लेकिन जिन्हे नहीं मिला वे निराश होकर सभागार से निकल गए।
145 देशी शराब, 98 कम्पोजिट शॉप, दो मॉडल शॉप व 30 भांग के ठेकों के लिए लगभग छह हजार आवेदन आए थे। सबसे पहले जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आवेदकों को ई-लॉटरी प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके साथ ही डेमो देकर भी दिखाया गया। ई-लॉटरी की प्रक्रिया के उपरांत सफल आवंटियों के नाम पढ़कर सुनाए गए। देर शाम हुई इस घोषणा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा तथा जिला आबकारी अधिकारी विजय कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी