सहयोग आशा ट्रस्ट ने खुर्द गांव में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कंबल का किया वितरण

हजारीबाग, 27 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर गुरुवार को सहयोग आशा ट्रस्ट की ओर से बरही प्रखंड के डपोक पंचायत अंतर्गत खुर्द गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, सह सचिव पुईदेन लकड़ा (पूनम) और सीताराम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने शॉल ओढ़ाकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने संविधान दिवस पर आयोजित इस सामाजिक पहल की सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में ट्रस्ट से जुड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिनकी पढ़ाई शादी के बाद रुक गई है, वे दोबारा अपनी शिक्षा शुरू कर समाज में आगे बढ़ें।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि कम समय में ही ट्रस्ट ने जमीनी स्तर पर मजबूत पहचान बनाई है और यह खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा में सक्रिय रूप से कार्य कर चुका है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट पूरे झारखंड में अपनी पहुंच बनाएगा।

इसी क्रम में सह सचिव पुईदेन लकड़ा ने महिलाओं को स्वयं सहायता और रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट जल्द ही सिमडेगा में साबुन निर्माण इकाई की शुरुआत करेगा, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

कार्यक्रम में ललिता द्वारा मात्र 15 दिनों में 300 सदस्य बनाने की उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीताराम चंद्रवंशी ने किया।

इस अवसर पर रांची से स्वास्थ्य मिशन के संतोष सोनी, मुन्ना यादव, दिपक टेटे, सौमेन टेटे, एनम एलिस एक्का, बलराज यादव, संतोष यादव, सचिन यादव, विद्याधर यादव, इंद्रदेव यादव, कुलदीप यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर