उदयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)।
उदयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी आगामी 13 जनवरी से 25 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। इस दौरान यहां राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियां होंगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस अवधि में सहेलियों की बाड़ी में सिविल मेंटेनेंस, विद्युत कार्य और उद्यानिकी संबंधी कार्य किए जाएंगे।
सहेलियों की बाड़ी में 25 जनवरी की शाम 4 बजे राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एट होम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी वजह से यहां व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
सहेलियों की बाड़ी उदयपुर का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। सहेली रोड पर स्थित इस स्थल में कमल के तालाब, संगमरमर के मंडप और हाथी के आकार के फव्वारे मुख्य आकर्षण हैं। यहां का सौंदर्य पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है, और उदयपुर आने वाले अधिकांश पर्यटक यहां जरूर आते हैं। हालांकि, अस्थायी बंद के कारण इस दौरान आने वाले पर्यटकों को इसे देखने का अवसर नहीं मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता