साहिल महाजन ने डोगरी सूफी गीत ना कोई मेरा आज किया रिलीज

जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। साहिल महाजन (भाजपा जम्मू-कश्मीर यूटी सह-संयोजक संस्कृति, कला, संस्कृति प्रकोष्ठ) के साथ निब्रज स्लैथिया (गायक और गीतकार) मीनाक्षी (गायक) दीपक प्रजापति (गायक) ने जम्मू में डोगरी सूफी गीत ना कोई मेरा रिलीज किया। कार्यक्रम का आयोजन कैथ म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा किया गया था। गीत को शोमी बंद्राल म्यूजिक प्रेजेंट के बैनर तले रिलीज किया गया। इसे शोमी बंद्राल ने गाया। डॉ. वी कैथ ने संगीत दिया है केके मल्होत्रा ने निर्देशन किया है गीत शोमी बंद्राल ने लिखे हैं डीओपी हर्ष कुमार और निशान ने किया है सहायक निर्देशक प्रेरणा शर्मा हैं। इस अवसर पर बोलते हुए साहिल महाजन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर धार्मिक अनुष्ठान या समारोह के दौरान देवी-देवताओं के भक्ति गीत बजाए जाते हैं चाहे वह जगराता हो, लंगर हो, सेवा हो, पूजा हो या अन्य धार्मिक अनुष्ठान। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी जम्मू-कश्मीर के स्थानीय कलाकारों का समर्थन और प्रोत्साहन करना चाहिए ताकि वे भी आगे बढ़ सकें और अपने संबंधित उद्योगों में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर का हर नागरिक गौरवान्वित होगा। वहीं साहिल महाजन ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भी धार्मिक गतिविधियों और अनुष्ठानों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए क्योंकि यह उन्हें एक प्रबुद्ध भविष्य की ओर ले जाएगा और उन्हें जीवन में गलत रास्ते पर जाने और नशे जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल होने और अपना जीवन बर्बाद करने से रोकेगा। साहिल महाजन ने कहा कि सेल हमेशा जम्मू-कश्मीर के हर कलाकार का समर्थन करने के लिए मौजूद है और अगर उन्हें किसी भी मदद की जरूरत है तो वे सहायता के लिए पार्टी से संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर