साईं जन्मोत्सव को लेकर साईं मंदिर में हुआ भंडारा

भागलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। साईं जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को घंटाघर चौक के समीप साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया। इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को लेकर काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

साईं जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि साईं जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर लगातार तेरह वर्षों से भागलपुर शहर में पालकी शोभायात्रा निकाली जाती है। साथ ही साथ भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें 30 से 40 हजार श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है। यह भंडारा सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक आयोजित की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर