सन्त-महंतो ने उठाई गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। ठाकुर श्री गोविन्द देव जी एवं ठाकुर श्री गोपीनाथ जी के आशीर्वाद से रविवार को गोपीनाथ जी मन्दिर में आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से देव दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सर्व प्रथम गणपति वंदना के साथ भजनों की प्रस्तुति गौड़ विप्र मण्डल के कैलाश गौड़ ने दी। इस दिपावली मिलन समारोह में पहुंचे 350 मन्दिरों के सन्त,महंतो सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करने और मन्दिरों के विकास एवं सुरक्षा के लिए देवालय कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग उठाई।
धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जयपुर और आसपास के मंदिरों से सैंकड़ो की संख्या में लग भग 350 मन्दिरों के सन्त,महंतो सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों का डॉ प्रशांत शर्मा ने गोविंद देव जी और गोपीनाथ जी के मंदिर का दुप्पटा, प्रसाद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी मन्दिरों के सन्त, महन्तों, पुजारियों,की उपस्थिति में आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के दो प्रस्ताव सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें एक गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और दूसरा मन्दिरों के विकास एवं सुरक्षा के लिए देवालय कल्याण बोर्ड गठित किया जाए।
दोनों प्रस्ताव के लिए सभी ने भरपूर समर्थन किया और सभी ने हस्ताक्षर किए। पाण्डेय ने बताया आगामी दिनों में शीघ्र ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सभी के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर प्रस्ताव पर सरकार से मांग की जाएगी। इस अवसर पर त्रिवेणी धाम से राम रिछपाल दास देवाचार्य,मानस गोस्वामी, अलबेली माधुरी शरण महाराज, रामरज दास,मलय गोस्वामी, सिद्धार्थ गोस्वामी, अमीत पाराशर, अमीत शर्मा सहित अन्य कई सन्त महन्तों की उपस्थिति रही । अंत में सभी ने प्रसादी ग्रहण कर सभी देवालयों ने एक दूसरे का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश