सकीना मसूद ने समाज कल्याण विभाग की परिचयात्मक बैठक में इसके प्रदर्शन और कार्यप्रणाली की समीक्षा की

जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना मसूद इत्तू ने अधिकारियों से हमारी भावी पीढि़यों को नषे से बचाने के लिए जम्मू-कश्मीर में नशीली दवाओं की लत के खतरे के खिलाफ ठोस लड़ाई शुरू करने का आह्वान किया। मंत्री ने समाज कल्याण विभाग के प्रदर्शन और कामकाज की समीक्षा हेतु विभाग की परिचयात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात की।

बैठक के दौरान सकीना इत्तू ने अधिकारियों को समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए अन्य विभागों के साथ-साथ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक जिला और उप-जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने का भी आह्वान किया ताकि इस संकट के पीडि़तों को बचाया जा सके और उन्हें उचित परामर्श दिया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर