खरीफ फसल के लिए प्रमाणित बीजों का विक्रय दर निर्धारित

धमतरी, 28 अप्रैल (हि.स.)।राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति की बैठक में समिति द्वारा अनुमोदित खरीफ 2025 के लिए अनाज, दलहन-तिलहन प्रमाणित बीजों का विक्रय दर निर्धारित किया गया है। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड से प्राप्त जानकारी अनुसार भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रावधान अनुसार उत्पादन एवं वितरण अनुदान की राशि को घटाकर बीज विक्रय दर निर्धारित किया गया है।

खरीफ 2025 के लिए विक्रय दरें धान मोटा के लिए तीन हजार 550 रुपये , धान पतला के लिए चार हजार 30 रुपये प्रति क्विंटल विक्रय दर निर्धारित किया गया है। धान सुगंधित चार हजार 650 रुपये, कोदो सात हजार 300 रुपये, रागी चार हजार 500 रुपये, उड़द 11 हजार 300 रुपये, मूंग 11 हजार 400 रुपये प्रति क्विंटल विक्रय दर निर्धारित किया गया है।कुल्थी सात हजार 750 रुपये, सोयाबीन सात हजार 400 रुपये, मूंगफली 11 हजार 900 रुपये, तिल 19 हजार 300 रुपये, रामतिल 13 हजार रुपये, ढेंचा नौ हजार 900 रुपये, सनई 11 हजार 600 रुपये, अरहर 10 वर्ष के अंदर 11 हजार 800 रुपये और अरहर 10 वर्ष के ऊपर का 12 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल विक्रय दर निर्धारित किया गया है। इसके तहत आधार बीजों की विक्रय दरें प्रमाणित बजों की विक्रय दरों से एक सौ रूपये प्रति क्विंटल अधिक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर