देशी शराब के ठेके में सेल्समैन फांसी के फंदे पर झूला

शराब के ठेके के अंदर फांसी लगाने से पुलिस व फील्ड यूनिट ने शुरू की जांचहमीरपुर, 11 मार्च (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव में रात शराब की दुकान में सेल्समैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने मंगलवार को जांच पड़ताल की है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

जरिया थानाक्षेत्र के ग्राम बीरा गांव निवासी सचिन (19) पुत्र जगदीश राजपूत ने पहाड़ी गढ़ी मौजा स्थित बसेला गांव में देशी शराब की दुकान में सेल्समैन है। उसने दुकान के अंदर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह जब ठेका नहीं खुला तो बगल में खुली कैंटीन दुकानदार ने जाली से झांककर देखा। जिस पर सेल्समैन सचिन को फांसी पर लटका था। मृतक के बड़े भाई राममिलन ने बताया कि उसके पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। वह उमरिया गांव में मामा के यहां खेती करता है। उसका छोटा भाई झांसी में बहन अनु के यहां रहकर पढ़ाई करता था। वह तीन माह पहले ही उसने ठेके पर सेल्समैन का काम करने की बात कही थी। तो वह झांसी से आ गया था। बताया कि उसने बहन के फोन पर कॉल की तो उनका फोन बंद था। इसके बाद उसने जीजा विनोद को फोन कर बहन से बात करने को कहा। बहन से दस मिनट बाद करने के बाद उसने पिता से भी हाल चाल पूछा। उसे सुबह सूचना मिली की भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि वह शराब के ठेके पर ही सोता था। मृतक के नाम दो बीघा जमीन थी। वह अविवाहित था। कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच कराई जा रही। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर