सोनीपत:गणतंत्र दिवसपर स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन
- Admin Admin
- Jan 26, 2025
खरखौदा में उपमंडल स्तर पर धूमधाम से
मनाया गया गणतंत्र दिवस
सोनीपत: हिंदू विद्यासभा में देशभक्ति
की झलक
सोनीपत, 26 जनवरी (हि.स.)। खरखौदा
की नई अनाज मंडी में 76वें गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक
पवन खरखौदा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों
और वीर शहीदों को नमन करते हुए देश की आजादी और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस
मौके पर युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया।
समारोह
में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
दीं। प्रतिभागियों, अधिकारियों, और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. निर्मल नगर, एसीपी जीत सिंह बेनीवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति
उपस्थित रहे।
सोनीपत
हिंदू विद्यासभा एवं धर्मार्थ समिति ने हिंदू विद्यापीठ में 76वें गणतंत्र दिवस को
उत्साहपूर्वक मनाया। मुख्य अतिथि सीएम के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बड़खालसा ने ध्वजारोहण
कर छात्रों को संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
समारोह
में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विविधता में
एकता का जश्न मनाया गया। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने सोसायटी के योगदान की सराहना करते
हुए प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर बल दिया। इस अवसर पर नर्सिंग
कॉलेज की स्थापना की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और जिम्मेदारी के
प्रेरक संदेश के साथ हुआ, जिसमें समिति के सदस्यों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का
योगदान उल्लेखनीय रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना