गंगा के आंचल से भारतीय सेना के जज़्बे को सलाम, भारत माता के लगे जयकारे
- Admin Admin
- May 18, 2025
वाराणसी,18 मई (हि.स.)। नमामि गंगे गंगा विचार मंच वाराणसी महानगर इकाई की ओर से रविवार को दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गंगा के आंचल में स्नान कर रहें स्नानार्थियों ने भारतीय सेना के साहस और शौर्य को नमन किया। इस दौरान हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए सभी ने भारत माता का जयकारे लगाए। वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
ऑपरेशन सिंदूर की तख्तियां लिए लोग भारतीय लड़ाकू विमानों ब्रह्मोस, राफेल, आईएनएस विक्रांत के चित्र भी लहराते रहे। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब साथ हैं। अभियान में जय विश्वकर्मा, किरण पांडेय, अंकिता जेटली, सोनी, सोना विश्वकर्मा, तनिष्का, विराट आदि ने भी भागीदारी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



