विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर विदेशी पर्यटकों ने स्वच्छता की जगाई अलख
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

वाराणसी,16 मार्च (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर रविवार को विदेशी पर्यटकों ने नमामि गंगे के सदस्यों के साथ मिलकर स्वच्छता की अलख जगाई। इस दाैरान पर्यटकों ने तिरंगा और स्वच्छता लिखी तख्तियां लहरा कर गंगा के निर्मलीकरण का संदेश भी दिया। फ्रांस और रूस से काशी भ्रमण में आए विदेशी पर्यटकों ने आमजन से गंगा नदी के स्वच्छता का आवाह्न किया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक व संपूर्ण विश्व को वसुधैव कुटुम्बकम की राह दिखाने वाली मां गंगा के प्रति विदेशी मेहमानों ने भी सम्मान जताया। संगठन के स्वयंसेवी सदस्यों के साथ देश और विदेशी पर्यटकों ने सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व के लोग चाहे वे किसी भी जाति, धर्म, क्षेत्र या भाषा के हों गंगा के तट पर वसुधैव कुटुम्बकम की प्रासंगिकता को आत्मसात करते हैं। गंगा देश और विदेश को एकता के सूत्र में बांधती हैं। पौराणिक सांस्कृतिक नगरी काशी में आने वाले पर्यटक स्वच्छता अभियान से जुड़कर गंगा निर्मलीकरण में सहयोगी बन रहे हैं। कार्यक्रम में स्थानीय युवा सजल जैन, शुभम, गरिमा, लल्ली, सिद्धांत अनु, नेहा, सरिता शर्मा, अनुभूति एवं खुशी ने भी सहभाग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी