धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले में समाजवादी छात्र सभा का अटल चौक पर प्रदर्शन 

पुलिस से नोकझोंक करते समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता

लखनऊ, 17 फरवरी(हि.स.)। निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या मामले में समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का हजरतगंज थाने की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मीडिया से कहा कि महाराजगंज जिले में युवा नेता धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले धर्मात्मा ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा.संजय निषाद के विरूद्ध लिखकर गम्भीर आरोप लगाये हैं। डा.संजय निषाद पर लगे आरोपों का वह खंडन नहीं कर सकते हैं। समाजवादी छात्र सभा की मांग है कि धर्मात्मा निषाद मामले की निष्पक्ष जांच हो और डा.संजय निषाद के ​खिलाफ मुकदमा लिखा जाये।

प्रदर्शन कर रहे छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में धर्मात्मा निषाद का पोस्टर ले रखा था और उन्होंने डाक्टर संजय निषाद के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने डा.संजय निषाद का पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन हजरतगंज पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर