पुलिस कम समय में अधिक से अधिक समस्याओं का करे समाधान : एसपी लोकेंद्र सिंह

पानीपत, 8 मार्च (हि.स.)। जनता समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छी सोच को आगे रखकर हम बड़े से बड़ा कार्य कर सकते हैं। अच्छी सोच समाधान शिविर में समस्याओं के समाधान में कारगर साबित हो सकती है। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकरियों को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। शनिवार को आयोजित समाधान शिविर में पुलिस, क्रीड, पेंशन व अन्य विभागों से जुड़ी 73 समस्याएं आई जिनका उपायुक्त ने मौके पर समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। समाधान शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे प्रार्थी पवन कुमार ने उपायुक्त को कुल लोगों द्वारा गली में नाजायज गेट लगाने की शिकायत की। उपायुक्त ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

प्रार्थी उर्मिला ने बिजली चोरी का जुर्माना लगाने व बिजली कनेक्शन काटने वाले पर कार्यवाही करके न्याय दिलवाने का अनुरोध। उपायुक्त ने इस मासमले को लेकर बिजली विीााग के एसई को जांच के निर्देश दिये। प्रार्थी राम प्रकाश, कृष्ण राजेंद्र, राजकिशन ने ग्राम पंचायत महराणा की गिरदावरी तुडवाने के लिए अपील की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को इस कार्य को लेकर जांच के आदेश दिये। प्रार्थी महबुत वासी ब्रह्मपुर ने उपायुक्त से अनुरोध किया की मेरी किडनी ट्रासप्लांट होनी है। मेरी फाईल सीएमओ के पास है कृपया उसे जल्दी से भिजवाया जाये ताकि वह अपना समय पर इलाज करवाया जा सके। उपायुक्त ने सीएमओ को इस कार्य को लेकर जांच के आदेश दिये।

प्रार्थी वासी सिंख ईश्वर , संदीप ,नरेश,सोनीया सुरेन्द्र ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि गांव में कुछ लोगों द्वारा नाजायज कब्जे किये गये है। इससे गांव के लोगों को भारी परेशानी का साकमना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिये। एक अन्य प्रार्थी संदीप गुप्ता ने उपायुक्त से हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने जीएम रोड़वेज को तत्काल प्रार्थी का हैप्पी कार्ड बनाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, नगराधीश टीनू पोसवाल,एमडी शुगरमिल मनदीप, डीटीओ हजारा सिंह ,सीएमओ जयंत आहुजा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर