सिरनू पुलवामा में 100 बिस्तरों वाले प्रसूति अस्पताल के निर्माण का कोई प्रस्ताव नहीं है- सकीना इटू

जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (एचएंडएमई) मंत्री सकीना इटू ने बुधवार को बताया कि सरकार के समक्ष सिरनू, पुलवामा में 100 बिस्तरों वाले प्रसूति अस्पताल के निर्माण का कोई प्रस्ताव नहीं है।

विधायक पुलवामा वहीद उर रहमान पारा के सवालों का जवाब देते हुए सकीना इटू ने कहा कि सरकार के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सिरनू पुलवामा में 100 बिस्तरों वाले प्रसूति अस्पताल के निर्माण का कोई प्रस्ताव नहीं है क्योंकि सिरनू क्षेत्र सहित जिला पुलवामा के लोगों के लिए मातृ स्वास्थ्य सुविधाएं जिला अस्पताल, पुलवामा में उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक जम्मू-कश्मीर मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं के समेकन पर काम कर रहा है क्योंकि विभिन्न स्तरों (प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक) पर लगभग 4000 स्वास्थ्य संस्थान मौजूद हैं। देश में स्वास्थ्य संस्थान घनत्व में बड़े राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (1 करोड़ से अधिक आबादी वाले) में जम्मू-कश्मीर शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि 2023 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार गणना से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में हर 3500 लोगों पर एक स्वास्थ्य संस्थान है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 6000 लोग हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक भविष्य में किसी निर्माण व उन्नयन की योजना नहीं है। स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन मुख्य रूप से कई मापदंडों पर निर्भर करता है जैसे जनसंख्या, बुनियादी ढांचा, नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों से दूरी, कार्यभार और आईपीएचएस मानदंड-2022 की शर्तों की पूर्ति और समय-समय पर जारी सरकार के परिपत्र निर्देश द्वारा कि कोई नया पद नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अन्य बातों के अलावा, विभाग ने जनशक्ति और संसाधन साझाकरण के युक्तिकरण के माध्यम से मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और डिजिटल पहल के तहत एक अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए हब और स्पोक मॉडल के माध्यम से एक मजबूत ई-संजीवनी व टेली-मेडिसिन सुविधाओं को विकसित करने की अवधारणा बनाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर