सांबा पुलिस ने विजयपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में नशा विरोधी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया
- Admin Admin
- May 03, 2025
जम्मू,, 3 मई (हि.स.)। सांबा पुलिस ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपुर में नशा विरोधी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों, प्राध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एसएसपी सांबा ने की। इस दौरान एसडीपीओ विजयपुर और डीएसपी डीएआर सांबा भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल नौ छात्रों ने भाग लिया। एसएसपी सांबा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र वक्ताओं को मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान किए जबकि अन्य छह प्रतिभागी छात्रों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिए गए।
अपने संबोधन में एसएसपी सांबा ने छात्रों से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने और अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की नशा संबंधित गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस अवसर पर सभी ने नशे के खिलाफ संकल्प भी लिया।
विद्यालय की प्राचार्या ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस विभाग का आभार जताया और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



