गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शव

बिजनौर,19 मार्च (हि.स.)। बिजनौर वन्य रेंज के गांव चंद्रपुरी में गन्ने के खेत में बुधवार काे एक गुलदार मृत मिला। वन विभाग की टीम सूचना पर पहुंची और

कार्रवाई की।

रेंजर महेश गौतम ने बताया कि गुलदार के शव की जानकारी पर वन विभाग की टीम माैके पर पहुंची और क्षेत्र को कॉर्डन ऑफ करके कांबिंग की। मृत मिला गुलदार

लगभग डेढ़ से दाे वर्ष की मादा का है। उसके शरीर पर रगड़ व खरोच के निशान मिले हैं। मौके पर घास व वनस्पति अस्त व्यस्त पाई गई है। गुलदार के नाखून, खाल, बाल, दांत आदि समस्त अंग सुरक्षित हैं। प्रथम दृष्टया गुलदार की मृत्यु आपसी संघर्ष में होना प्रतीत हाे रहा है। इसकी उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए गुलदार के शव को इंदिरा पार्क बिजनौर लाकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के

------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर