डोडा में प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। आज पुलिस ने डोडा में कुछ सफाई कर्मचारियों को हिरासत में लिया जहां वह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और अपने कार्यालय के अंदर कचरा फेंक रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सफाई कर्मचारी नियमितीकरण और अन्य मुद्दों की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से काम छोड़ हड़ताल पर हैं। उनकी हड़ताल के कारण डोडा शहर में गंदगी फेली हुई है। हर जगह कचरा देखा जा सकता है, स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द शहर को साफ करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता