एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग में बीएससी सेकेंड ईयर का जलवा
- Admin Admin
- Dec 03, 2024
मुरादाबाद, 03 दिसम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की तीन दिनी खेल प्रतियोगिता एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग (एपीएल) का मंगलवार को समापन हुआ। एपीएल की सर्वाधिक प्रतियोगिताएं जीतकर बीएससी एग्रीकल्चर सेकेंड ईयर अव्वल रही। सेकेंड ईयर के खिलाड़ियों ने दौड़, वालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, कैरम और शतरंज सरीखी प्रतियोगिताओं में अपने जूनियर्स और सीनियर्स का सूपड़ा साफ कर दिया, जबकि क्रिकेट प्रतियोगिता में थर्ड ईयर की टीम ने कब्जा कर लिया।
समापन समारोह में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि, एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. पीके जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर डॉ. महेश सिंह, डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा, डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, डॉ. गणेश भट्ट, डॉ. चारु बिष्ट, डॉ. अमित कुमार मौर्या, डॉ. ब्रजपाल सिंह रजावत, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
गर्ल्स की 100 मीटर दौड़ में बीएससी सेकेंड ईयर की हरिका ने 14.31 सेकेंड के साथ पहला, जबकि 200 मीटर दौड़ में फर्स्ट ईयर की शुभ्रा ने 34.14 सेकंड में जीत हासिल की। ब्वाॅयज़ की 100 मीटर दौड़ में बीएससी सेकेंड ईयर के अविनाश ने 10.39 सेकंड, 200 मीटर दौड़ में भी अविनाश 24.27 सेकंड के साथ विजेता रहे। वालीबाल में सेकंड ईयर ने फर्स्ट ईयर को 25-07 और 25-18 से मात दी। सेकंड ईयर के प्लेयर फुर्सत को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया। बीएससी थर्ड ईयर और सेकेंड ईयर के बीच फुटबाल का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ में दोनों टीमें ही कोई गोल नहीं कर सकीं। सेकंड हाफ में थर्ड ईयर ने पहला गोल किया, लेकिन सेकंड ईयर के दादर जीनाम ने लगातार दो गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल के लिए दादर जीनाम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बास्केटबाॅल में बीएससी सेकंड ईयर और फोर्थ ईयर के बीच रोमांचक मैच में सेकंड ईयर ने 26-09 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। सेकंड ईयर के प्रियांशु ने 14 बास्केट बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ब्वाॅयज़ के कबड्डी फाइनल में सेकंड ईयर ने 41-39 से थर्ड ईयर को हराया। गर्ल्स के कबड्डी मुकाबले में सेकंड ईयर की टीम ने 35-15 के अंतर से जीत हासिल की। कबड्डी में फिरोज को बेस्ट रेडर तो संजय को बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया। कैरम के फाइनल में सेकंड ईयर के दादर जीनाम ने 150 प्वाइंट बनाकर फोर्थ ईयर के सचिन को हराया। शतरंज में सेकंड ईयर के गौरव राज ने विजय प्राप्त की, जबकि श्रीराम पुरुषोत्तम रनर-अप रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल