संस्कृत सभी प्रकार के ज्ञान-विज्ञान का मूल स्रोत: डॉ. मलिक

जोधपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में मेरठ से आए भारत भूषण सम्मानित वैदिक प्रवक्ता एवं एजुकेशनल ट्रेनर डॉ. कपिल मलिक ने संस्कृत में रोजगार विषय पर व्याख्यान दिया।

डॉ. कपिल मलिक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि संस्कृत भाषा सभी प्रकार के ज्ञान विज्ञान का मूलस्रोत है। अत: संस्कृत द्वारा अनेक प्रकार से रोजगार सृजित किये जा सकते हैं। चिकित्सा, अभियांत्रिकी, पुरातत्व विभाग, खाद्य संस्कर्ता, भाषा विज्ञान, कृषि विज्ञान, लोक सेवा आयोग, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा, मंत्रानुसन्धान, वैदिक अनुसंधान आदि अनेकों क्षेत्रों में रोजगार की प्रबल संभावनाएं तलाशी जा सकती है। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. यादराम मीना ने स्वागत करते हुए सभी का धन्यवाद प्रकट किया। इस एकल व्याख्यान के अवसर पर संस्कृत विभाग सहित अन्य विभागों के भी विद्यार्थी और शोधार्थियों के सहभागिता की। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के डॉ. राजू बिदाया, डॉ मनीषा शर्मा, गौरव गौड़ आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर