हाईवा से कुचलकर किसान की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

भागलपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के जाहन्वी चौक जयमंगल टोला के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात हाइवा के द्वारा कुचले जाने एक किसान की मौत मौके पर ही हो गई।

मृतक किसान बुट्टन मंडल इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जयमंगल टोला का रहने वाला था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिस कारण विक्रमशिला पुल और पहुंच पथ के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि बुट्टन मंडल आज पांच बजे सुबह खेत जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान अज्ञात हाईवा ने उन्हें धक्का मार दिया। इस घटना में मौके पर ही बुट्टन की मौत हो गई।

घटना के बाद हाईवा का चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण घटना स्थल के पास ब्रेकर लगाने और मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की की मांग कर रहे थे। उधर घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल, नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा, एसडीपीओ ओम प्रकाश, नवगछिया, खरीक, बिहपुर, परवत्ता थाना की पुलिस और जाह्नवी चौक पीओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

विधायक, खरीक बीडीओ अनील भूषण, इस्माइलपुर बीडीओ सतीश कुमार आदि ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर मामला शांत किया। बीडीओ ने मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर