सुगौली में व्यवसायी संघ ने सराहनीय कार्य के लिए पुलिस मित्रो को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
पूर्वी चंपारण,01 दिसंबर (हि.स.)। जिले सुगौली थाना परिसर में रविवार को व्यवसायी संघ के द्धारा आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों को सम्मानित किया गया।
बताया गया कि बेहतर समाज निर्माण के लिए संकल्पित अभियान लेटस इंस्पायर बिहार से प्रेरित होकर इन पुलिस मित्रों ने सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों को माला,अंग वस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यवसायी संघ ने थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,एसआई अभिनव राज और शम्भू साह को भी सम्मानित किया।
मौके पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता,थानाध्यक्ष,उप मुख्य पार्षद पति विकास शर्मा,नुरूलहोदा कुरैशी सहित अन्य लोगों ने पुलिस मित्रों के कार्यों की सराहना की। कहा दुर्गा पूजा,छठ पर्व सहित अन्य मौकों पर उनका योगदान सराहनीय रहा। वही पुलिस मित्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया चौधरी ने थानाध्यक्ष और व्यवसायी संघ से पुलिस मित्रों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।उन्होंने कहा कि हम पुलिस मित्र पूरे लगन से अपना काम करते हैं।हमारा भी परिवार चले इसके लिए हमे आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है।कार्यक्रम में मुकेश चौधरी,सत्यनारायण अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,श्याम शर्मा,मो साबिर,प्रियांशु सर्राफ,अशोक सोनी, मिथलेश कुमार,अंकुर चौधरी,डॉ पवन कुमार पुलिस मित्र कन्हैया चौधरी,अशोक कुमार, विष्णुकांत रंजन,रंजन पटेल, दीपक कुमार,शिवनाथ यादव,रंम्भू कुमार,राजकपूर कुमार,पियूष राज,राकेश कुमार,सुमेश यादव,राकेश ठाकुर,नरेश कुमार पटेल,पुतूल देवी,अंशु कुमारी,खुशबू कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार