सारण जिलाधिकारी ने कहा छपरा में अतिवृष्टि जनित जलजमाव का होगा दस्तावेजीकरण
- Admin Admin
- Nov 18, 2025


सारण, 18 नवंबर (हि.स.)। छपरा जिले में 3 और 4 अक्टूबर को हुई अप्रत्याशित अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न हुए जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने इस पूरी स्थिति का दस्तावेजीकरण करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह स्थिति अप्रत्याशित थी और इसका विधिवत दस्तावेजीकरण भविष्य में जलनिकासी की योजनाओं को तैयार करने और उन्हें बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण मदद करेगा।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जलजमाव से प्रभावित प्रमुख क्षेत्रों जेपी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पुलिस लाइन, हवाई अड्डा, आदि से पानी निकालने के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार करें. इसके साथ ही साथ शहरी क्षेत्र के जिन मुहल्लों में हर साल जलजमाव की समस्या आती है वहाँ के लिए स्थायी जलनिकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। इनमें मुख्य रूप से शांति नगर, उमा नगर, शक्ति नगर, मोहन नगर, सलेमपुर, साधनापूरी, भगवान बाजार, दहियावां, गुदरी, छोटा तेलपा, सोनार पट्टी, साहेबगंज, नेहरू चौक, कटहरीबाग और अन्य जलजमाव वाले मुहल्ले शामिल हैं।
अधिकारियों से कहा गया है कि वे इन मुहल्लों के समाधान हेतु एक कार्ययोजना तैयार कर उस पर तुरंत कार्रवाई करें। अधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय पक्ष में एक उच्च स्तरीय बैठक में या निर्देश दिया जिसमे नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, कार्यपालक अभियंता बुडको, आरसीडी समेत नगर निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को इस कार्ययोजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के लिए कहा गया है। ताकि भविष्य में इस तरह की अतिवृष्टि के कारण होने वाली समस्या से जिला प्रशासन समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर सके.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



