अवैध पार्किंग और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर सारण पुलिस का शिकंजा, 21 वाहन जब्त
- Admin Admin
- Nov 18, 2025

सारण, 18 नवंबर (हि.स.)। शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात थाना द्वारा एक विशेष और सघन अभियान चलाया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर इस अभियान में प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध पार्किंग और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों के स्वामियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान, यातायात पुलिस ने क्रेन टो - मशीन की सहायता से अवैध रूप से पार्क किए गए तथा विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 21 वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए की गई है।
कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध पार्किंग, वन - वे उल्लंघन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने सहित अन्य मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर 53 हजार रुपए की सम्मन राशि अधिरोपित की है।
सारण पुलिस ने इस कार्रवाई के साथ ही आम जनता से सहयोग और समर्थन की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने सभी सुधीजनों से अनुरोध किया है कि वे अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करें।
सारण पुलिस ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। सड़क पर ठेला, दोपहिया, चारपहिया वाहन या दुकान का सामान न लगाएं। अपील की गई है कि सड़क के दोनों किनारों को खाली रखा जाए, ताकि आम लोगों के सुचारु आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना है, जिसके लिए जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है, ताकि एक सुरक्षित एवं व्यवस्थित शहर के निर्माण में सभी सहभागी बन सकें।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



