सारण, 21 नवंबर (हि.स.)। सारण्य महोत्सव समिति ने अपने आगामी आयोजन की तैयारी में सदस्यता नवीकरण की अद्यतन सूची जारी कर दी है। इस अभियान के तहत, शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, पत्रकार, कलाकार और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपनी सदस्यता का नवीकरण कराकर महोत्सव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
समिति के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नवीकरण के साथ-साथ, इच्छुक नए सदस्य भी इस जनसरोकार के महोत्सव से जुड़ सकते हैं। समिति ने उन प्रमुख सदस्यों के नाम जारी किए हैं, जिन्होंने सदस्य बन अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है जिनमें सीए अमित कुमार, विक्की आनंद रिबेल, डॉ. विकास कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, संजय भारद्वाज और रामदयाल शर्मा प्रमुख हैं. सारण्य महोत्सव समिति ने सभी नवीनीकृत सदस्यों के सहयोग और सक्रिय भूमिका के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। समिति ने आगे कहा कि सारण्य महोत्सव अब सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का एक प्रमुख और महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। इसलिए, नए इच्छुक लोगों से अपील की जाती है कि वे भी सदस्य के रूप में जुड़कर इस जनसरोकार के महोत्सव को और अधिक मजबूती प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



