प्रयागराज में लगे महाकुंभ के तर्ज पर सरस्वती पूजा पंडाल बना आकर्षण केंद्र 

Muzaffarpur, 3 फ़रवरी (हि.स.)। मुंगेर-जिले में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा मनाई जा रही है। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चणा की जा रही है। कहीं मंदिरों में, कहीं पूजा पंडालों में तो कई छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने घरों में देवी की मूर्ति की स्थापना कर उनकी आराधना की और देश-समाज की उन्नति के लिए ज्ञान की प्राप्ति की प्रार्थना की।हवेली खड़गपुर में पर्यटन स्थल ऋषि कुंड की तर्ज पर पंडाल के अंदरूनी हिस्से को स्वरूप दिया गया। खड़गपुर के पश्चिम आजीमगंज आज़ाद सेवा सदन में यह मूर्ति स्थापित की गई है।

जबकि सदर प्रखंड क्षेत्र के हंस वाहिनी परिषद वारिश टोला नौवागढ़ी में प्रयाग राज में अभी चल रहे कुंभ की तर्ज पर प्रतिमा को स्थापित किया गया है। यह प्रतिमा जिला में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षन का केंद्र बना हुआ है, जबकि इस प्रतिमा पंडाल और थीम को कमेटी सदस्यों के द्वारा बिते 15 दिनों में तैयार किया गया है। पंडाल के सजावट में खुबसुरती की गई है।

सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरीके से सजग है। जिसे लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी अलर्ट हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर मार्च किया जा रहा है और लोगों से शांति और सद्भाव के साथ सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गई। जबकि सरस्वती पूजा को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहा पर पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार स्वयं अपने से मॉनिटरिंग में लगे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कुमार

   

सम्बंधित खबर