टीएमसीपी-एवीबीपी संघर्ष के कारण कॉलेज में रुकी सरस्वती पूजा, मंडप छोड़कर गए पुजारी
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
पूर्व मेदिनीपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)।
नदीग्राम के सीतानंद कॉलेज में सरस्वती पूजा की व्यवस्था को लेकर राजनीतिक विवाद इतना तीव्र हो गया कि पूजा शुरू ही नहीं हो सकी। पुजारी मंडप छोड़कर चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा के लिए संकल्प लेने को लेकर - तृणमूल छात्र परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआ।
कॉलेज के छात्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलेज प्राचार्य की मौजूदगी में एक बैठक हुई जहां सरस्वती पूजा की योजना बनाई गई और सुमन जाना नाम की एक छात्रा को पूजा के लिए व्रती नियुक्त किया गया लेकिन यही नाम विवाद का कारण बन गया।
एवीबीपी ने आरोप लगाया कि बैठक में निर्णय के बावजूद, टीएमसीपी ने सुमन जाना को पूजा संकल्प लेने से रोक दिया। उधर टीएमसीपी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा पर कॉलेज में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। टीएमसीपी के अनुसार, एवीबीपी ने कॉलेज में हंगामा किया। बाद में, शुभोजित दास नाम के एक छात्र को सरस्वती पूजा के संकल्प के लिए नियुक्त किया गया।
हालांकि, पूजा शुरू नहीं हो सकी। एवीबीपी ने आरोप लगाया कि टीएमसीपी पूजा सामग्री रखे कमरे का ताला नहीं खोल रही है, और टीएमसीपी का कहना है कि जिस प्रोफेसर के पास चाबी है, वह अभी तक कॉलेज नहीं पहुंचे हैं, जिसके कारण उन्हें ताला तोड़ना पड़ा।
इस स्थिति ने कॉलेज में तनाव और अनिश्चितता को बढ़ा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय