
मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। अब गांव की गलियों में सिर्फ खेतों की खुशबू ही नहीं, साड़ियों की खनक भी गूंजेगी! मंगलवार को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने पीयरी भीट गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पावरलूम साड़ी उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर माहौल उत्साह और उम्मीदों से भरा था।
विधायक ने कहा कि आज गांव की महिलाएं न सिर्फ चूल्हा-चौका संभाल रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की नयी इबारत भी लिख रही हैं। ये पावरलूम केंद्र सिर्फ साड़ियाँ नहीं बनाएगा, बल्कि सपनों को सिलकर रोजगार की बुनियाद भी मजबूत करेगा।
उन्होंने समूह की महिलाओं की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि आजीविका मिशन ने उनकी क्षमता को नया मंच दिया है। अब ये महिलाएं अपने हुनर से न केवल आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी, बल्कि गांव की दूसरी महिलाओं को भी प्रेरणा देंगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में बीडीओ रामपाल, संतोष पाठक, त्रिभुवन मौर्य, प्रधान शिव लखन बिंद और अर्चना देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने अपने द्वारा तैयार की गई साड़ियों की प्रदर्शनी लगाई, जिसे देखकर सभी दंग रह गए।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा