चाय बागान की 800 महिलाओं को सौंपी गई साड़ियां 

सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (हि. स.)। हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी आनंदमयी कालीबाड़ी समिति की तरफ से बागडोगरा के किरणचंद्र टी एस्टेट में कार्यक्रम के माध्यम से 800 महिलाओं को नई साड़ियां सौंपी गई। सिलीगुड़ी आनंदमयी कालीबाड़ी समिति के सचिव भास्कर विश्वास के नेतृत्व में किरणचंद्र टी एस्टेट, मैरीव्यू समेत कुल 20 चाय बागानों की महिलाओं को नई साड़ियां सौंपीं गई।

इस अवसर पर सिलीगुड़ी आनंदमयी कालीबाड़ी समिति के सचिव भास्कर विश्वास ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माताओं को साड़ी प्रदान की गई है। उत्तर बंगाल के चाय बागानों की कुल 20 चाय बागानों की महिलाओं को एकत्रित कर कपड़े सौंपे गए। उन्होंने कहा कि उसकी समिति इसके अलावे और भी कई सामाजिक मूलक कार्यक्रम आयोजित करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर