शीतलहर से ठिठुरा छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग,  अगले दाे दिनाें तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर, 7 जनवरी (हि.स.)।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक ठंड और बढ़ने की बात कही है। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक जनवरी की शुरुआत ठंड के उतार-चढ़ाव के साथ हुई, जो अभी भी समय-समय पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से फिर से मौसम बदलेगा। बुधवार से उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला शुरू होगा। जिसके बाद दिन और रात के तापमान में कमी आएगी। सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.6 डिग्री रहा। वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां 7.1 डिग्री न्यून्यतम तापमान दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा संभाग में है। अंबिकापुर, सरगुजा, बलरामपुर समेत राज्य के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं के कारण लोग परेशान हैं । पूरे संभाग में शीतलहर का प्रकोप है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शीतलहर लहर चल रही है। सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बेहद कम है। प्रदेश में अगले दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंडी और बढे़गी।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ को अब उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है, जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। यह अक्षांश 25°N के उत्तर तथा देशांतर 71°E पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। सरगुजा संभाग के एक-दो पैकेट में मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर