सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत, पांच घायल

भागलपुर, 03 मार्च (हि.स.)। जिले के सजौर थाना क्षेत्र के कजरैली सजौर सड़क मार्ग पर दराधी गांव के पास सोमवार को एख तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। इस दौरान ई-रिक्शा करीब पचास फीट तक ट्रैक्टर में फंस कर घसीटता रहा। इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा है। वहीं ई-रिक्शा चालक राजा यादव को परिजन ईलाज के लिए ले गये हैं। घटना के समय नाले के उपर पुलिया पर बैठे राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है।

मृतक की पहचान परमेश्वर ठाकुर (40) दरियापुर के रुप में की गई है। महिला की पहचान नहीं हो पाईं है। परमेश्वर ठाकुर के परिजन शव को सड़क पर रखकर जिले से एसपी को बुलाने की मांग पर करने लगे। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में कई घंटो तक सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की सुस्ती से सड़कों पर गाड़ियां गलत तरीके से चलाई जाती हैं। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है‌। इस कारण निर्दोष लोग मौत के शिकार बन रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर