झज्जर : ग्रामीण की पिटाई करने व गोली चलाने का आरोपी सरपंच निलंबित

झज्जर, 21 अप्रैल (हि.स.)। घर के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर हुई बहस में मकान मालिक युवक की पिटाई करने और हवाई फायर करने के आरोपी गांव आसंडा के सरपंच संदीप को जिला उपायुक्त ने सोमवार को निलंबित कर दिया। फिलहाल गांव की पंचायत का कार्यभार सबसे अधिक मतों से जीतने वाले पंच को सौंपने की आदेश दिए हैं। आरोपी सरपंच को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जिला उपयुक्त में कहा है कि ऐसी आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति सरपंच रहने के लायक नहीं होते। गांव आसंडा के सरपंच संदीप को निलंबित करने के साथ ही उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बहादुरगढ़ के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच करने की आदेश दिए हैं। बता दें कि गत शनिवार को गांव आसंडा का सरपंच संदीप अपने गांव की फिरनी पर एक मकान के साथ बिजली का ट्रांसफार्मर लगवा रहा था। मकान के मालिक युवक सत्यवान ने ट्रांसफार्मर को अपने मकान से सटाकर लगाने पर आपत्ति जताई। लेकिन सरपंच संदीप इसी स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए खड़ा रहा। दोनों में बहस होने लगी तो सरपंच ने अपना पिस्तौल निकाल कर युवक सत्यवान क्षेत्र में जोर से बट दे मारा बरसात हुई घटनास्थल पर गोली चला दी। हालांकि सौभाग्य से यह गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन फिर मैं पिस्तौल का बट लगने से ग्रामीण युवक सत्यवान घायल हो गया। पुलिस में सत्यवान की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गांव के मुखिया द्वारा किस तरह की हरकत किए जाने को उपायुक्त प्रदीप ने गंभीरता से लिया और सोमवार को सरपंच संदीप को निलंबित करने के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि सरपंच का दायित्व गांव में हर दृष्टि से कानून व्यवस्था बनाए रखना भी है। लेकिन सरपंच संदीप ने न केवल अपने ही गांव की युवक को पीट कर घायल कर दिया बोल के हवाई फायर करके दहशत भी फैलाई। इसलिए ऐसी व्यक्ति को कितने महत्वपूर्ण पद पर रहने का अधिकार नहीं है। इस मामले में जांच करना जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर