जगराओं में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, श्मशान घाट से कर रहा था सप्लाई, पहले भी कर चुका तस्करी
- Admin Admin
- May 01, 2025
जगराओं में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर श्मशान घाट में बैठकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। पुलिस को जैसे ही इस बारे गुप्त सूचना मिली तो मौके पर पहुंच आरोपी को दबोच लिया। वहीं तलाशी लेने पर आरोपी के पास से हेरोइन बरामद हुई। घटना कोठे खंजुरा की है। आरोपी की पहचान धरमवीर सिंह उर्फ लड्डू के रूप में हुई है। वह मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी, चुंगी नंबर 5, जगराओं का रहने वाला है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ मलक चौक पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि धरमवीर सिंह बड़े स्तर पर नशा तस्करी करता है। वह शहर और आसपास के इलाकों में हेरोइन की सप्लाई करता है। सूचना के अनुसार, वह इस समय कोठे खंजुरा के श्मशान घाट में बैठा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट में दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है।



