सोनीपत में सरपंच सस्पेंड, महिला के सहायता राशि रोकने का आरोप

सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

जिले के गन्नौर खंड के खेड़ी तगा गांव में एक महिला ने बुधवार काे सरपंच वेदप्रकाश पर गंभीर आरोप

लगाए हैं। महिला का दावा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आर्थिक सहायता

को सरपंच ने राजनीतिक रंजिश के चलते रुकवा दिया। उसने कहा कि सरपंच ने उससे कहा कि

तुमने मेरे कहने पर वोट नहीं डाला, इसलिए तुम्हारा मकान कैंसिल करवा दिया। गांव में

वही होगा जो मैं चाहूंगा। महिला का यह भी आरोप है कि सरपंच ने मिलीभगत कर कई पात्र

लोगों के राशन कार्ड कटवा दिए, जिससे वे सरकारी योजनाओं से वंचित हो गए।

महिला

ने बताया कि वह गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) है। एक साल पहले उसके मकान के लिए सहायता

स्वीकृत हुई थी। ब्लॉक अधिकारियों ने घर की फोटो खींची, दस्तावेज जांचे और निर्माण

शुरू करने को कहा, लेकिन पैसा नहीं आया। शिकायत मिलने पर हरियाणा के पंचायत एवं खनन

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरपंच को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने

अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और पात्र लाभार्थियों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने

के निर्देश दिए।

जिला

उपायुक्त ने गन्नौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) पुनम चंदा को जांच का

जिम्मा सौंपा। उपायुक्त ने गांव में योजना के लाभार्थियों की सूची समीक्षा और कार्य

प्रगति की रिपोर्ट मांगी। साथ ही, पंचायत कार्यों में अनियमितता की अन्य शिकायतों की

जांच के भी आदेश दिए।

वेदप्रकाश

ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला पात्र नहीं है, क्योंकि उसका बेटा सेना और

पुलिस में रह चुका है, घर में गाड़ी है और वह सक्षम है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश

करार दिया। बीडीपीओ पूनम चंदा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट जल्द सौंपी

जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर