सत शर्मा, सुइल शर्मा ने नेताओं और विधायकों से जनसम्पर्क बढ़ाने का किया आह्वान
- Neha Gupta
- Nov 15, 2025

रियासी, 15 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने जिला रियासी की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सत शर्मा विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने की।
जिला प्रभारी नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष रियासी रोहित दुबे, जिला सहप्रभारी पूरन चंद, विधायक बलदेव राज शर्मा और कुलदीप दुबे, विस्तारक इंद्रजीत शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने भाजपा नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं और विधायकों को जनता के बीच रहना चाहिए और जन कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक जीवन में निर्वाचित प्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका को बार-बार रेखांकित किया है और हमें इस दृष्टिकोण का अनुसरण करना चाहिए।
सत शर्मा ने ज़ोर देकर कहा कि प्रत्येक विधायक और ज़िला-स्तरीय नेता को आम लोगों की सुविधा के लिए अपने-अपने कार्यालयों में रोज़ाना, सुलभ बैठक आयोजित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अनसुना महसूस न करे। उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत जनता के साथ सीधे जुड़ाव में निहित है और हमें इस बंधन को और मज़बूत करना होगा।
इस अवसर पर बोलते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि एक विधायक का सबसे बड़ा कर्तव्य जनता की शिकायतों, आकांक्षाओं और सुझावों को सुनना है। उन्होंने कहा कि एक विधायक की पहली ज़िम्मेदारी सुलभ रहना और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के अनुसार जनता के लिए अथक परिश्रम करना है। उन्होंने पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम उपलब्धता सुनिश्चित करने और नागरिकों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने का आग्रह किया।
---------------



