सत शर्मा सीए के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर  में कोर ग्रुप की मासिक बैठक 

जम्मू 6 जनवरी (हि.स )। भारतीय जनता पार्टी जम्मू और कश्मीर ने अपने अध्यक्ष सत शर्मा सीए के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में अपने कोर ग्रुप की मासिक बैठक की।

कोर ग्रुप की बैठक को मुख्य रूप से तरूण चुघ राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा एवं प्रभारी, जम्मू-कश्मीर ने संबोधित किया।

कोर ग्रुप की बैठक मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों के अलावा पार्टी के 'संगठन पर्व' पर केंद्रित थी।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरिंदर सिंह, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, सांसद (लोकसभा) जुगल किशोर शर्मा, अशोक कौल महासचिव (संगठन), पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना, पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, डॉ. दरख्शां अंद्राबी , उपाध्यक्ष शक्ति राज परिहार, महासचिव, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, और वकील विबोध गुप्ता, गिरधारी लाल रैना, और अन्य ने बैठक में भाग लिया।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर