सतीश शर्मा ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की; सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
जम्मू, 17 नवंबर (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल, एफसीएसएंडसीएस और परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर की युवा महिला तलवारबाज छवि शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की।
छवि शर्मा ने इस वर्ष जुलाई में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में आयोजित कैडेट और जूनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैंपियनशिप में तलवारबाजी की बालिका टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने मनामा बेहरिन में आयोजित एशियाई कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप, रियाद सऊदी अरब में आयोजित विश्व कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में भी भाग लिया है और राष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं।
मंत्री ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सतीश शर्मा ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वाईएसएंडएस विभाग, उनके माता-पिता और कोच के प्रयासों की भी सराहना की। मंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सर्वाेत्तम बुनियादी ढांचा और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह