किश्तवाड़ के डीएम ने 5 कट्टर अपराधियों पर लगाया पीएसए
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
किश्तवाड़, 8 नवंबर (हि.स.)। जनता की सुरक्षा सहित उचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) राजेश कुमार शवन जेकेएएस ने 5 कट्टर अपराधियों पर पीएसए लगाया है।
जम्मू-कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम 1978 के प्रावधान के तहत जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें मोहम्मद अब्दुल्ला गुज्जर पुत्र हाजी नबी बख्श गुज्जर निवासी सिगड़ी भाटा, नूर दीन पुत्र हबीब गुज्जर निवासी काकरवागन, गुलाम नबी चोपन पुत्र अब्दुल अजीज चोपन निवासी ट्रुंगी (दछन), मोहम्मद जाफर शेख पुत्र गुलाम मोहम्मद शेख निवासी नट्टास, (दूल) और मोहम्मद रमजान पुत्र मीर जमान निवासी डांगडुरू, (दछन) शामिल हैं।
गौरतलब है कि डीएम ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद घोषणा की थी कि राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उचित सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बार-बार अपराध की प्रवृत्ति को रोकने के लिए गुंडों और अपराधियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पीएसए के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों का राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी रिकॉर्ड रहा है और वे अपने अवैध कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। उनके द्वारा सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और राज्य की सुरक्षा को खतरा पैदा करने की पूरी आशंका थी। गिरफ्तारी वारंट जारी कर एसएसपी को इस कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया था। वारंट मिलते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि डीएम ने एजेंसियों को कम से कम 22 ऐसे लोगों को रडार पर रखने को कहा है जो हमेशा किसी न किसी बहाने राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं को रोकने का प्रयास करते हैं। ये लोग राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचाने के लिए गहरी साजिश और सांठगांठ करते हैं। ये लोग झूठे प्रचार और मेगा परियोजनाओं की गति को धीमा करने का राष्ट्र विरोधी रवैया अपनाकर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। यह बताना उचित होगा कि किश्तवाड़ जिला सुरक्षा परिदृश्य के संदर्भ में एक संवेदनशील स्थान है जहां हाल के दिनों में 3-4 बार आतंकवादी गतिविधियां सामने आई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता