सवाई भवानी सिंह की जयंती सोमवार को

जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठित 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' वार्षिक पुरस्कार समारोह सोमवार की शाम को सिटी पैलेस के प्रीतम निवास चौंक में आयोजित किया जाएगा। यह पुरस्कार 25 विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्टता और सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों में 31 हजार रुपए नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल शामिल है। इस साल पहली बार कीनोट एड्रेस भी होगा। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा, 'द कल्चरल कॉन्टिनम: फ्रॉम बीइंग टू बिलॉन्गिंग' विषय पर विशेष कीनोट एड्रेस देंगी।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें राजा दूल्हा राय अवॉर्ड - उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए, राजा काकिल देव अवॉर्ड - संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए, राजा पजवन देव अवॉर्ड - मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, राजा भगवंत दास अवॉर्ड - जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड - बहादुरी के लिए, मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड - सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए, मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड - पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए, महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड - ट्रैवल एवं टूरिज्म विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए, महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड - एस्ट्रोनॉमी एवं संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में, महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड - पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड - समाज सेवा और परोपकार के लिए, महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड - साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड –आर्ट, पेंटिंग एवं स्कल्पचर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड – फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड - थियेटर, फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त दिए जाने वाले पुरस्कार में महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय अवॉर्ड - खेल में उत्कृष्टता के लिए, महारानी मरुधर कंवर अवॉर्ड - एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट और जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड - परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, राजमाता गायत्री देवी अवार्ड - महिला उत्कृष्टता के लिए, सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड - व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए, पद्मिनी देवी अवॉर्ड - राज परिवार के प्रति वफादारी एवं उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए, प्रिंसेस दीया कुमारी अवॉर्ड - किसी भी क्षेत्र में अचीवर, सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड - हेरिटेज और आर्किटेक्चर के संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए, गौरवी कुमारी अवॉर्ड – किसी व्यक्ति या संस्थान की ओर से सोशल इम्पैक्ट के लिए उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार अथवा आविष्कार की शुरुआत के लिए और लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवॉर्ड- किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रदान किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर