रांची, 23 जुलाई (हि.स.)। श्री जीण माता प्रचार समिति के सदस्यों की एक बैठक रांची में संपन्न हुई। इस अवसर पर आगामी 27 जुलाई को स्थानीय स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में आयोजित मां श्री जीण भवानी के सावन सिंधारा उत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
यह जानकारी समिति के सचिव नारायण विजयवर्गीय ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि पुरुलिया से भजन गायिका शीतल कटारूका अपने भजनों से माता का गुणगान करेंगी। उत्सव के कूपन 24 एवं 25 जुलाई को संध्या 4 बजे से 7 बजे तक सोमानी ब्रदर्स रंगरेज गली से दिए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय पालड़ीवाल, सचिव नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बजरंग सोमानी, सह सचिव प्रदीप शर्मा सहित अन्य सदस्य सहयोग कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



