
जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में शनिवार को मौसम बदला नजर आएगा। नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं शनिवार को 25 शहरों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 44.8 डिग्री के साथ पिलानी का दिन और 28.8 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 12 से 56 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य में मौसम शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू व चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई। आगामी 3 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 30 अप्रेल तक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश, तेज हवाएं 40-50 किमी प्रतिघंटे दर्ज होने की संभावना है। मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
जयपुर में तेज गर्मी, दोपहर में सड़कें सूनी
जयपुर में शुक्रवार को तेज गर्मी देखने को मिली। इसके चलते दोपहर में शहर की सड़के सूनी नजर आई। जयपुर का दिन का तापमान 42 और रात का तापमान 27 डिग्री पहुंच गया। जयपुर के दिन और रात के तापमान में उछाल आया है। जयपुर के दिन के तापमान में 0.8 और रात के तापमान 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बादल आसमान में हल्के व छितराए बादल छाए रहे और मध्यम गति की गर्म हवाएं चली। लोग लू के थपेड़ों और तेज धूप से परेशान होते नजर आए। जयपुर के मौसम में शनिवार को बदलाव देखने को मिल सकता है। बादल छाए रहने के साथ आंधी-बारिश देखने को मिल सकती है।
प्रमुख शहरों का तापमान
पिलानी 44.5
बाड़मेर 44.4
श्रीगंगानगर 44
कोटा 43.6
चूरू 43.4
जैसलमेर 43.1
बीकानेर 42.9
फलोदी 42.8
अलवर 42
जयपुर 42
भीलवाड़ा 41.8
लूणकरणसर 41.8
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश