कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हाेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार सुबह करीब आठ बजे एक दिन के दौरे पर जयपुर पहुंचे। राहुल गांधी जयपुर के नजदीक सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी में कांग्रेस के 'नेतृत्व संगम' ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। सत्रह दिन पहले भी राहुल गांधी जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे।
राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्वागत किया।
कार्यक्रम के अनुसार राहुल सुबह नाै बजे ट्रेनिंग कैंप पहुंचे। राहुल दोपहर तीन बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। नेतृत्व संगम में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप हर साल होता है।
दो साल पहले माउंट आबू में भी यह ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ था। माउंट आबू के स्वामी नारायण धर्मशाला में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए थे। इस ट्रेनिंग कैंप में देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं।
राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग कैंप में अनुमति नहीं है। इस कैंप में अलग-अलग राज्यों के डेलिगेट्स हिस्सा लेते हैं। कांग्रेस के इन ट्रेनिंग कैंपों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। इन कैंपों में चरखा चलाने के साथ कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है। मुख्य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की विचारधारा पर रहता है। कांग्रेस ट्रेनिंग सेल लगातार कैंप लगाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित