रायपुर / तिल्दा नेवरा, 15 जनवरी (हि.स.)। रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा में आज बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहाँ जेबी स्कूल की बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई , वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गिड़लानी पेट्रोल पंप के पास खरोरा- तिल्दा मार्ग पर हुआ। पुलिस के मुताबिक स्कूल बस बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस आ रही थी। इसी दाैरान गिड़लानी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल को स्कूली बस ने रौंद दिया। हादसे के बाद, पुलिस ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव की पहचान ईश्वर साहू निवासी ग्राम खपरी कला के रूप में हुई है। जबकि दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस हादसे की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल