स्कूली बच्चों ने उकेरी स्वच्छ गंगा की तस्वीर, अविरल निर्मल गंगा का दिया संदेश

वाराणसी, 29 मार्च (हि.स.)। जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में शनिवार को पूर्व माध्यमिक कम्पोजिट विद्यालय कबीर चौरा के छात्रों ने स्वच्छ गंगा की तस्वीर उकेर कर अविरल निर्मल गंगा का संदेश दिया।

नमामि गंगे की पहल पर आयोजित गंगा स्वच्छता संवाद में विद्यार्थियों ने गंगा पर आधारित प्रश्नों का जबाब पूरे उत्साह से दिया। गंगा नदी की स्वच्छता के लिए बच्चों को संकल्प भी दिलाया गया।

कार्यक्रम में नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि गंगा से ही सनातन संस्कृति की पहचान है। हमें भी गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता के लिए अपना योगदान देना चाहिए। अपने घरों में कचरों को अलग-अलग कर सही तरीकों से निस्तारण एवं अपने आस-पास रहने वाले लोगों को नदियों में कूड़ा न डालने के लिए जागरूक करना चाहिए। संवाद में गंगा पर आधारित प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले बच्चों अश्मि मिश्रा, श्रुति कुमारी, गोपाल शर्मा, काजल सिंह, खुशबू यादव को नमामि गंगे की टीशर्ट, टोपी और कपड़े का झोला देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, कम्पोजिट विद्यालय कबीरचौरा की प्राचार्या मधु सिंह, हेमप्रभा उपाध्याय, प्रतिमा चौरसिया ने भी भागीदारी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर