स्कूली बच्चे परिजनों को वोट देने के लिए करेंगे प्रेरित, विद्यालयों में चला वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम
- Admin Admin
- Oct 18, 2024
रामगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव में स्कूली बच्चों की भूमिका भी मतदाता जागरूकता अभियान में अहम होने वाली है। बच्चे अपने परिजनों को वोट देने के लिए न सिर्फ प्रेरित करेंगे, बल्कि उन्हें मानसिक तौर पर तैयार भी करेंगे। जिला प्रशासन की इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि मतदान के प्रतिशत में इजाफा होगा। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खालखो जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा द्वारा विद्यालयों व महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिक्षकों ने दिलाई बच्चों को शपथ
इस दौरान शिक्षकों ने सभी बच्चों को 13 नवंबर एवं 20 नवंबर को होने वाले मतदान की बात बतलाई गई। संबंध में बच्चों से अपने घर व आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अपील किया गया। इसी क्रम में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में बीएलओ दीदियों द्वारा रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर सभी मतदाताओं को चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश