मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग को लेकर नौकरी अभ्यर्थियों ने निकाली रैली
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/38d7355701b6f3760ee49852904319c1_453829835.jpg)
हुगली, 06 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) 2016 के संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग पर गुरुवार को स्कूल में नौकरी चाहने वाले सैकड़ों उम्मीदवारों ने कोलकाता में विरोध रैली में हिस्सा लिया। परीक्षा पास करने का दावा करने वाले उम्मीदवारों ने नियुक्ति पत्र न मिलने पर निराशा व्यक्त की।
प्रदर्शन 'योग्य शिक्षक शिक्षा अधिकार मंच' के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया था और मैदान मेट्रो स्टेशन के बाहर शुरू हुआ। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कालीघाट में ममता बनर्जी के आवास तक मार्च करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।
नौकरी चाहने वालों में से एक ने कहा, हम चाहते हैं कि नियुक्ति की हमारी मांग पर गौर करने के लिए मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें। हम 26 दिसंबर से सड़कों पर हैं। हम मुख्यमंत्री के आवास तक शांतिपूर्ण रैली आयोजित करना चाहते थे और उनसे बात करना चाहते थे। हम वैध उम्मीदवार हैं और इस तरह के व्यवहार के लायक नहीं हैं। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हमसे बात करें।
रैली के मद्देनजर, स्थिति पर नजर रखने तथा किसी भी अतिरिक्त विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए जवाहरलाल नेहरू रोड, मिडलटन स्ट्रीट तथा आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय