जिला हमीरपुर में 8 बजे से दोपहर तक लगेंगे स्कूल
- Admin Admin
- Jun 13, 2025
हमीरपुर, 13 जून (हि.स.)। जिले के सभी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला हमीरपुर के सभी सरकारी और निजी सीनियर सेकंडरी स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। जबकि, प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्कूलों की यह टाइमिंग आगामी आदेशों तक लागू रहेगी। जिलाधीश ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा



