खराब मौसम के कारण कुपवाड़ा के कई इलाकों में स्कूल बंद
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

कुपवाड़ा, 15 मार्च (हि.स.)। लगातार बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर कुपवाड़ा के जिला प्रशासन ने माछिल, केरन, बुदनम्बल, कुमकडी, जुमागुंड और करनाह के ऊपरी क्षेत्रों में सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।
छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह बंद 17 मार्च, 2025 तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण लिया गया है जिससे यात्रा करना मुश्किल और असुरक्षित हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता