पीएमओ और वन मंत्री जसरोटा में 11 परियोजनाओं का उद्घाटन कर लोगों को करेंगे समर्पित-जसरोटिया
- Neha Gupta
- Feb 05, 2025
कठुआ 05 फरवरी । आगामी 8 फरवरी को कठुआ के जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं को लेकर होने वाले एक भव्य कार्यक्रम को लेकर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव जसरोटिया ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक राजीव जसरोटिया ने कहा कि पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह और राज्य सरकार से वन मंत्री जावेद राणा द्वारा जसरोटा पंचायत में जल शक्ति संबंधित करीब 11 परियोजनाओं का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित की जाएगी। जिसके लिए जसरोटा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से कंडी क्षेत्र में पेयजल की समस्या रही है और इन सब समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी के एक हिस्से के रूप में 11 जल शक्ति संबंधित योजनाएं जोकि लगभग पूरी हो चुकी हैं जिनका उद्घाटन कर लोगों को समर्पित की जाएगी।
विधायक ने बताया कि लगभग 319 करोड रुपए की योजनाएं जल शक्ति विभाग ने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए रखी है। जिसमें 20 परियोजनाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है।
विधायक ने बताया कि जावेद राणा जोकि सरकार में वन मंत्री है और कंडी क्षेत्र में वन संबंधित कई मसले हैं और इन सब मसलों को उसी दिन उनके समक्ष रखेंगे ताकि कंडी क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के पूर्व सरपंच, पंच शामिल हुए।
---------------