Scooter Seized दोपहिया वाहन चालक द्वारा चालान से बचने हेतु की नंबर प्लेट से की छेड़छाड़ स्कूटी जब्त
- editor i editor
- Dec 18, 2024

Scooter Seized उधमपुर । स्टेट समाचार / पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर शिकंजा कसा जा रहा है तथा आए दिन चालान किए जा रहे हैं, जहां तक कि कई वाहनों को जब्त भी किया गया है लेकिन उनके इस अभियान को असफल करने में दोपहिया वाहन चालक नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। अब दोपहिया वाहनों ने यातायात पुलिस द्वारा आॅनलाइन चालान से बचने के लिए अपने एक नंबर पर टेप लगा दी जाती है या फिर तो कई द्वारा अपने नंबर से ही छेड़छाड़ कर दी जाती है ताकि वह उन्हें पकड़ ना सकें लेकिन पुलिस की होशियार से ऐसे दोपहिया वाहन पकड़े गए हैं जिनके एक नंबर पर टेप लगी हुई है। पुलिस भी इस तरह के हथकंडे़ अपनाने को लेकर हैरान दिखी लेकिन उनके द्वारा उक्त वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है